February 6, 2025

MP High Court : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाइकोर्ट में जवाब पेश किया

MP High Court

MP High Court : जबलपुर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान द्वारा लिखित एवं जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित किताब “करीना कपूर : दि प्रेगनेंसी बाइबिल” के खिलाफ क्रिस्चियन समाज की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने पर ऍफ़ आई आर दर्ज करने सम्बन्धी याचिका क्रिस्टोफर अन्थोनी द्वारा दायर की गयी थी, जो कल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई पर आयी. MP High Court

याचिकाकर्ता ने करीना कपूर खान एवं प्रकाशन पर इंडियन पीनल कोड की धारा 292, 295, 295-A आदि के तहत अश्लील पुस्तक का विक्रय एवं क्रिस्चियन समाज के धार्मिक विश्वासों को अपमान पहुंचाने के लिए एफ आई आर दायर करने की मांग रखी है. करीना कपूर खान और किताब के प्रकाशक को कोर्ट द्वारा पिछली सुनवाई के दौरान अनिवार्य रूप से अगली सुनवाई तक जवाब पेश करने की हिदायत दी गयी थी. MP High Court

आज करीना कपूर खान की ओर से अधिवक्ता दिव्य कृष्ण बिलैया एवं निखिल भट्ट द्वारा जवाब पेश किया गया और याचिका पर अप्पत्ति दर्ज करवाई।. हाइकोर्ट द्वारा मुक़दमे को सुनवाई के लिए अगले सप्ताह के लिए रखा गया है.MP High Court

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक