February 5, 2025

MP News : भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का एक और नया केस , अपने सूझबूझ से युवक ने ठग के मनसूबे पर फेरा पानी

MP News

MP News : आज कल डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे है हर रोज कोई न कोई इसका शिकार होता है । कम पढ़े लिखे ही नहीं अब तो इसका शिकार अच्छे पढ़े लिखे युवा भी बन रहे है। इस के प्रति जागरूक करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने काफी प्रयास किए। इसके बाबजूद भी ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही। अभी हाल ही में राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया । जहां एक शख्स से साइबर ठगी करने की कोशिश की गई लेकिन शख्स की समझदारी के कारण ठगों के मनसूबे पर पानी फिर गया ।MP News

भोपाल के शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के एक शख्स से साइबर ठगी की कोशिश की गई बताया जा रहा है की ठग ने युवक के सामने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया साथ ही उससे उसका आधार कार्ड मागने की कोशिश की लेकिन युवक ने मौके पर फोन काट दिया । फोन काटने के बाद भी ठग उसे कॉल करता रहा । युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अपनी जूझ- बूझ से युवक ने ठग का शिकार होने से खुद को बचाया ।MP News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक