MP News : आज कल डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे है हर रोज कोई न कोई इसका शिकार होता है । कम पढ़े लिखे ही नहीं अब तो इसका शिकार अच्छे पढ़े लिखे युवा भी बन रहे है। इस के प्रति जागरूक करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने काफी प्रयास किए। इसके बाबजूद भी ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही। अभी हाल ही में राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया । जहां एक शख्स से साइबर ठगी करने की कोशिश की गई लेकिन शख्स की समझदारी के कारण ठगों के मनसूबे पर पानी फिर गया ।MP News
भोपाल के शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के एक शख्स से साइबर ठगी की कोशिश की गई बताया जा रहा है की ठग ने युवक के सामने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया साथ ही उससे उसका आधार कार्ड मागने की कोशिश की लेकिन युवक ने मौके पर फोन काट दिया । फोन काटने के बाद भी ठग उसे कॉल करता रहा । युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अपनी जूझ- बूझ से युवक ने ठग का शिकार होने से खुद को बचाया ।MP News