October 22, 2024

MP News : खुले में नशा करने वालो पर सख्त हुआ प्रशासन ,24 घंटे में 15 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार

MP News

MP News : राजधानी भोपाल में सार्वजनिक स्थानों में लोग बिना खौफ के नशा करते दिख जाएंगे । ऐसे हालतों को देखते हुए प्रशासन ने अब शक्ति दिखाई है। भोपाल मे 24 घंटों के अन्दर सार्वजनिक स्थान पर शराब और गांजा पीने वाले करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहे लोगों के खिलाफ आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

किन जगहों पर नशा करते लोग गिरफ्तार हुए
जब से प्रशासन सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहें लोगों को लेकर शख्त हुआ तब से अब तक बागसेवनिया में तीन, शाहजहांनाबाद में दो, हनुमानगंज और गौतम नगर एक-एक, मंगलवारा में दो और निशातपुरा में तीन लोगों को सार्वजिक स्थानों पर नशा करते हुए पकड़ा गया । आबकारी एक्ट के तहत खुले में नशा कर रहें लोगों पर केस दर्ज किया गया है। MP News

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव