MP News : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कल जन्माष्टमी के मौके पर ऐतिहासिक नगरी चंदेरी का दौरा किया। दौरे के दौरान सीएम ने कई घोषणा की उन घोषणा में से एक बड़ी घोषणा चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल बनाने कि घोषणा की गई ।वही पूरे प्रदेश में गीता भवन बनाने की भी घोषणा की। और हर क
हेलीपेड से बुनकर पार्क गए सीएम
कल हेलीपेड से सीएम मोहन यादव बुनकर पार्क पहुंचे वहा पहंच कर उन्होंने बुनकर से भेट की साथ ही उनका हाल पूछा । वही सीएम ने ऐतिहासिक नगरी के विकास के लिए 2.60 करोड़ के कार्यो का डिजिटल भूमिपूजन और 11.33 करोड़ के विकास कार्यो का डिजिटल लोकार्पण किया ।
साथ ही पर्वतरोही मुस्कान को भी 400 लाख की राशि देने की घोषणा की। हितग्राही बहनो के लिए भी कई योजनाओ के तहत कई लाभ दिए । साथ ही परीक्षण के दौरान नईसराय में नया कॉलेज खोलने की भी बात की।