February 5, 2025

MP News: एक्शन में CM ट्यूबवेल खुले छोड़ने वालों की अब खैर नहीं,एमपी के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया आदेश

MP News

MP News : सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा- ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में अब ट्यूबवेल खुले न रहें। ये अब प्रतिबंधित है। सीएम ने लोगों से भी अपील की कि, खुले आपके आसपास खुले बोरवेलों की जानकारी मिलते ही थाने में सूचना दें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।MP News

मध्य प्रदेश में गुना जिले की राघौगढ़ तहसील क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से एक 10 साल के बच्चे की जान जाने के बाद एक बार फिर सूबे के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं, जब खुले बोरवेलों में गिरने से किसी मासूम की मौत हुई हो। पहले भी प्रदेश में ऐसे ही हादसों के दौरान बच्चों की जान जा चुकी है। इतने हादसे के बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। लोग अब भी अपने घरों और खेतों में लापरवाही पूर्वक बोर खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में अब सीएम ने इन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में ट्यूब वेल खुले नहीं रहना चाहिए। ट्यूबवेल खुले रखना प्रतिबंधित है। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जानकारी मिलते ही क्षेत्र के थाने में जानकारी दें। ऐसी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।MP News

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना जिले में ग्राम पीपल्या में निजी जमीन पर बोरवेल में गिरने से बालक की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन समेत एसडीईआरएफ बचाव दल के लगातार और अथक प्रयासों के बावजूद बालक को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। सीएम यादव ने कहा, सरकार इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति और परिजन को ये गहन दुख सहने की शक्ति दे।MP News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक