December 23, 2024

MP News: सीएम बने राज्य सभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य सभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर श्री कुरियन के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर किये।

बीजेपी के केन्द्रीय आलाकमान द्वारा केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नाम की घोषणा किए जाने के बाद वह आज सुबह विशेष विमान से भोपाल आए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया।

जीतना लगभग तय

बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवार ही नहीं उतारा है जबकि बीजेपी के पास इस सीट के लिए पर्याप्त संख्या बल है। ऐसे में जॉर्ज कुरियन का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है। जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होंगे।

आज भोपाल पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्षी वीडी शर्मा के साथ केन्द्रीय मंत्री कुरियन सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे। दोपहर 12 बजे विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहे।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत