MP News : मध्यप्रेदेश के सीएम मोहन यादव से जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के थानों में बने या बन रहे मंदिरों को लेकर जवाब मांगा है। कि थाने में मंदिर कब और किसके आदेश पर बन रहे है कोर्ट ने राज्य सरकार को 7 दिनों की आखिरी मोहलत दी है । आपको बता दें, यह मामला ओपी यादव द्वारा दायर याचिका से संबंधित है, जिसमें थानों में बनने वाले मंदिर के निर्माण पर सवाल उठाए गए थे।MP News
16 दिसंबर को जबलपुर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ,जिसमें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन थे , जिन्होंने सुनवाई के समय राज्य सरकार मध्यप्रदेश के सभी थानों जहां मंदिर बने है और बन रहे है का जवाब मांगा ।साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कौन सा मंदिर किस थाने में कब बना और थाने में मंदिर बनाने का आदेश किस ने दिया ।MP News
इसके पहले भी 19 नवंबर और 4 नवंबर को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जबाव मांगा था की सरकारी जमीन पर मंदिर कैसे बन रहे है। कोर्ट इस पर रोक भी लगाई थी। इस पर सरकार ने शुरुआती आपत्तियां इस मुद्दे पर पेश की गई थी। लेकिन कोर्ट ने इस स्वीकृति नहीं दी।MP News