September 21, 2024

MP News : MP CM ने “प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान” की स्वीकृति के लिये PM को किया अभिनंदन

MP News

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 79,156 करोड़ रुपए लागत के “प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान” को स्वीकृति के लिये अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के 63 हजार गांवों के 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन का संवाहक बनने जा रहे इस अभियान से मध्यप्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे।MP News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह अभियान जनजातीय समाज के आर्थिक सशक्तिकरण, सर्वसमावेशी विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था सहित समग्र उत्थान को सुनिश्चित करेगा। यह अभियान जनजातीय समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगा, जिससे देश की प्रगति में जनजातीय समाज की भागीदारी भी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनजातीय समाज के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा लाने के लिए शुरू किये गए इस अभियान के लिए पूरे प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उन्होंने प्रदेश के जनजातीय समाज के लोगों को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।MP News

श्राद्ध कर्म में कुश का महत्व पितृ पक्ष में कुछ ऐसे शुभ और अशुभ संकेत विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा से जुड़ी खास बातें स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं