December 23, 2024

MP Weather Alert: अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ की भी संभावना

MP Weather alert

मौसम विभाग ने जताया कई जिलों में बिजली​ ​गिरने का भी अनुमान

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश पूरे जोरों पर है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बारिश अपना लगातार असर दिखा रही है। इसके साथ ही आसपास के जिलों में भी बारिश लगातार जारी है जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए है। बड़ा तालाब समुद्र की लहरों की तरह उलछारे मार रहा है तो वहीं नर्मदा के घाट भी खतरे के निशान की ओर बढ़ रहे हैं। बरगी बांध सहित आसपास के जिलों में स्थित बांधों के गेट भी खोले जा रहे हैं, ताकि पानी का स्तर नदियों में सामान्य किया जा सके। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बाढ़ का भी अलर्ट जारी किया है।

अतिभारी वर्षा (115.6204.4 मी.मी.) MP Weather Alert
रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकर्ता, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट पत्रा सागर पदि जिलों भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना के बीच शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह छतरपुर मैहर जिलों में अधिकांश स्थानों पर अतिभारी वर्षा (115.6204.4 मी.मी.) का अनुमान था।

बिजली गिरने का अनुमान
रायसेन/भीमबेटका, सीहोर में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गुना, विदिशा/उदयगिरि, राजगढ़, देवास, सांची, भोपाल/बैरागढ़, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, छतरपुर में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। MP Weather Alert

खजुराहो, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर/भेड़ाघाट, पन्ना, मैहर, झाबुआ, कटनी के साथ-साथ श्योपुर-कलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर/एपी, मंदसौर/गांधीसागर बांध, रतलाम/धोलावाड़ में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

गरज के साथ बारिश (MP Weather Alert)
अलीराजपुर, धार/मांडू, उज्जैन/महाकालेश्वर, आगर मालवा, शाजापुर, खंडवा/ओंकारेश्वर, हरदा, सागर, दमोह, मंडला/कान्हा, डिंडोरी, सीधी, टीकमगढ़, इंदौर, अशोकनगर, बैतूल, नरसिंहपुर के साथ-साथ सतना में हल्की गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

चित्रकूट, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, उमरिया/बांधवगढ़, शहडोल, अनुपपुर/अमरकंटक, शिवपुरी, दतिया/रतनगढ़, निवाड़ी/ओरछा, नीमच, बड़वानी/बावनगजा, खरगोन/महेश्वर और बुरहानपुर में भी बूंदाबांदी का अनुमान है। MP Weather Alert

बाढ़ का अनुमान
अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्व और पश्चिमी देश के कुछ श्योपुरकलां, पश्चिमी शिवपुरी, विदशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर,बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया, उत्तरी शहडोल, कटनी, सीधी, सागर, उत्तरी नरिसंहपुर में हल्की के साथ मध्यम बाढ़ की संभावना है। MP Weather Alert

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत