February 5, 2025

National Teacher Award 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की अनुशंसाएं आमंत्रित, जानिए कब है आखिरी तारीख

Teacher Award 2024

उत्कृष्ट अनुशंसाओं के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय समितियां गठित
प्रत्येक जिले से 3 उत्कृष्ट अनुशंसाएं भेजे जाने के निर्देश

National Teacher Award 2024 : प्रदेश में वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की प्रक्रिया प्रचलन में है। प्रत्येक जिले से 3 उत्कृष्ट शिक्षकों की अनुशंसाएं 25 जुलाई 2024 तक भेजे जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं। उत्कृष्ट अनुशंसाओं के चयन के लिये जिला और राज्य स्तर पर चयन समितियां गठित की गई हैं। National Teacher Award 2024

जिला स्तरीय चयन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष, जिला डाइट के प्राचार्य और प्रतिष्ठित शिक्षाविद को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। शिक्षाविद की नियुक्ति कलेक्टर की अनुशंसा पर की गई है। राज्य स्तर पर भी चयन समिति सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में गठित की गई है। अन्य सदस्यों में भारत सरकार के नामांकित प्रतिनिधि, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राज्य स्तरीय समिति के सदस्य सचिव आयुक्त लोक शिक्षण बनाये गये हैं। National Teacher Award 2024

National Teacher Award 2024 25 जुलाई तक राज्य स्तर पर भेज सकेंगे

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की ऑनलाइन प्रक्रिया की समय सारणी तैयार की है। जिला स्तरीय चयन समिति 3 अनुशंसाएं 25 जुलाई तक राज्य स्तर पर भेज सकेंगे। राज्य स्तरीय चयन समिति “नेशनल ज्यूरी” नई दिल्ली को राज्य से 6 उत्कृष्ट शिक्षकों की अनुशंसाएं 4 अगस्त 2024 तक भेज सकेंगे। केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन के लिये निर्धारित मापदंड की गाइड लाइन स्कूल शिक्षा विभाग को प्रेषित की है। गाइड लाइन स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है। National Teacher Award 2024

National Teacher Award 2024 राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एनसीईआरटी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण (एनएएस) 2024 कक्षा 3, 6 और 9 की पायलेटिंग का कार्य सीहोर जिले में 19 जुलाई 2024 को राज्य स्तर से चयनित सेम्पल शालाओं में शाला स्तर पर किया जाएगा। इस कार्य के लिये फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स तैयार किये गये हैं। फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स का दायित्व डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को सौंपा गया है। National Teacher Award 2024

National Teacher Award 2024 फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त
सर्वेक्षण के रिजल्ट वास्तविक आ सकें, इसके लिये 30 छात्रों पर एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त किया गया है। सीहोर जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया हैं कि सर्वेक्षण कार्य के दौरान चयनित शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। इस कार्य के लिये प्राचार्य डाइट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वय समेत फील्ड में पदस्थ स्कूल शिक्षा विभाग के अमले को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सीहोर कलेक्टर को भी इस संबंध में पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं। National Teacher Award 2024

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक