October 31, 2024

Neemuch News: प्रेम प्रसंग में चला चाकू, युवक ने युवती को किया घायल

Neemuch News

Neemuch News: शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने आने वाले गांधी वाटिका के बाहर एक 19 वर्षीय युवती के साथ चाकू बाजी की घटना घटित हुई है, जिसमें एक युवक ने युवती पर चाकू से करीब 5 से 7 वार किए हैं।

घटना की सूचना पर केंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवती का नाम तस्लीम पिता मुर्तजा बोहरा उम्र 19 वर्ष निवासी सेफी मोहल्ला बोहरा गली बताया जा रहा है जानकारी में सामने आया है कि चाकू मारने वाले युवक का नाम कुलदीप है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

चाकू बाजी की घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक यह कहता दिखाई दे रहा है कि प्यार करती है और धोखा भी देती है, इसने मुझे छोड़ा है। उक्त मामले में केंट पुलिस ने आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। Neemuch News

पुलिस ने बताया कि युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। Neemuch News

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान