New Year 2025 : अगर आप 19 किड्स है तो आप ने अपने बचपन में अपने स्कूल के दोस्तों कभी न कभी ग्रीटिंग कार्ड तो जरूर दिया होगा। और आपको भी ग्रीटिंग मिले होंगे। लेकिन,सोशल मीडिया के आने के बाद बाजारों में ग्रीटिंग कार्ड गायब सा हो गया था। पर आपको बता दें,
कि भोपाल के न्यू मार्केट में फिर से ग्रीटिंग कार्ड बिकने लगे है। जी हां, आर्ची गैलरी के मालिक सुनील कुमार बताते है, अब फिर से ग्रीटिंग कार्ड का चलन चालू हो गया है। लोग पुरानी यादों को ताजा करते हुए फिर से ग्रीटिंग वाले दौर में लौट आये हैं। इस बार लोग गिफ्ट के साथ -साथ ग्रीटिंग कार्ड भी खरीद रहे है। पुराने दौर के ग्रीटिंग कार्ड ने नए जमाने के बाजारों की शोभा फिर से बढ़ा दी है। इस बार आप भी नये साल पर अपने किसी खास मित्र को नये गिफ्ट के साथ वो पुराने दौर का ग्रीटिंग कार्ड दे कर पुरानी यादे ताजा करें।New Year 2025