February 5, 2025

Noida Farmers protest : नए किसान कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर आज किसानों ने किया संसद में घेराव का ऐलान

Noida Farmers protest

Noida Farmers protest : नए किसान कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर आज किसानों ने संसद में घेराव का ऐलान कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए है … ऐसे में भारी पुलिस बल तैनात है और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है…कई जगहों पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम है. किसानों के सड़क पर उतरने से एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आसपास और डीएनडी रूटों पर आवाजाही आसान नहीं रहने वाली है।Noida Farmers protest

क्या है किसानों की मांग

किसानों का कहना है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का 4 गुना मुआवजा दिया जाए गौतमबुद्ध नगर में 10 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया हैं नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ जिले में लागू किए जाएं किसान चाहते हैं कि जमीन अधिग्रहण के बदले 10 फीसदी विकसित भूखंड गिया जाए और 64.7 फीसदी की दर से मुआवजा दिया जाए। भूमिधर भूभिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ दिए जाएं हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाए ये सारे निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।Noida Farmers protest

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक