September 16, 2024

Paris Olympic 2024: शूटर स्व​प्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत की झोली में आया तीसरा मेडल

Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में भारतीय अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। का आज 1 अगस्त छठा दिन है। मेडल के साथ ही खाता खुलने के बाद शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया। इसके बाद अब तक भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। Paris Olympic 2024

भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal ) को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं है। Paris Olympic 2024

पांचवां दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए भले ही अच्छी नहीं रहा और भारत ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन ऐसा नहीं था कि यह दिन भारत के लिए बुरा था। पांचवां दिन भी भारत के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी। जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं शूटिंग और आर्चरी से भी अच्छी खबर आई थी। Paris Olympic 2024

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich