December 23, 2024

Paris Olympics 2024: PM मोदी ने IOA से कहा- सख्त विरोध दर्ज कराएं, विनेश को कहा ”चैंपियन”

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुश्किल वक्त में एक बार फिर खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है। पीएम मोदी ने इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार कर आईओए से मामले में सख्त आपत्ति दर्ज कराने कहा है। पीएम मोदी ने एक्स पर विनेश के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें चैंपियन बताया। Paris Olympics 2024

विनेश हुईं बेहोश
वहीं दूसरी ओर विनेश ओलंपिक के फैसले के बाद बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेरिस ओलंपिक के इस फैसले के बाद अब विनेश को कोई मेडल नहीं मिलेगा। इस बड़ी जीत के बाद उन्हें गोल्ड मिलना था। लेकिन वे खाली हाथ रहेंगी। विनेश के कुछ किलोग्राम से बाहर होने के फैसले की ओर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे सबसे खराब ओलंपिक बता रहे हैं। Paris Olympics 2024

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत