September 16, 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओ​लंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

Paris Olympics 2024

एक दिन पहले ही दुनियाभर से बधाईंयां और सुर्खियां बटोरने वाली विनेश फोगाट (Vinesh phogat)
को लेकर एक बुरी खबर सामेन आ रही है। विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित कर दिया गया है। ऐसे में भारत के ओलंप‍िक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है। Paris Olympics 2024

जानकारी के अनुसार उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह बेहद ही खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। फिलहाल इस मामले को लेकर इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।Paris Olympics 2024

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich