February 5, 2025

Parliament: जया बच्चन पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जानिए क्या है मामला

Parliament: आज सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में सभापति की टोन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी साथी हैं भले ही आप चेयर पर हैं। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए। संसद में इस पर हंगामा हो गया। सभापति ने कहा कि आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

सपा सांसद जया: “मैं एक कलाकार हूं। मैं शारीरिक भाषा समझती हूं। आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है।”

वीपी धनखड़: “बहुत हो गया। आप कोई भी हों, लेकिन आपको मर्यादा बनाए रखनी होगी। अभिनेता निर्देशक के अधीन है। बैठ जाइए। यह धारणा कभी न रखें कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है।

वीपी ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहा।

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक