December 21, 2024

Pilot Baba हुए ब्रह्मलीन

Bhopal : श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर, महायोगी पायलट बाबा Pilot Baba ( सोमनाथ गिरी जी महाराज) आज ब्रह्मलीन हो गए, पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था ,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक श्री महंत हरी गिरी जी महाराज ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि महायोगी पायलट बाबा का जूना अखाड़े के प्रति सदैव त्याग और तपस्या रही है, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की देशभर में मौजूद सभी शाखाओ में तीन दिन तक भजन कीर्तन कर उन्हें माहा समाधि में जाने पर शोक व्यक्त किया जाएगा। महायोगी पायलट बाबा की महा समाधि हरिद्वार में संपन्न होगी।

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ