November 21, 2024

Plantation in Indore: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने कहा- Indore अब Green City के नाम से भी जाना जाएगा

एक पेड़ मां के नाम

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत

11 लाख पौधों का रोपण

Plantation in Indore : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit shah) के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में इंदौर (Indore )में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत आयोजित 11 लाख पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। Plantation in Indore

इंदौर के श्री पितरेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती कुसुमबेन शाह की स्मृति में पीपल का पेड़ लगाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती लीला पूनमचंद यादव की स्मृति में एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती अयोध्यादेवी विजयवर्गीय की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया। पौध-रोपण के साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एवं अपनी धरती माता को हरा-भरा रखने के लिये एक पेड़ अवश्य लगायें और इनकी रक्षा का संकल्प भी लें। Plantation in Indore

इससे पूर्व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने आज इंदौर के श्री पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन कर जगत के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, कैबिनेट में साथी कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार एवं सांसद शंकर लालवाणी, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, गोलू शुक्ला ‍सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। Plantation in Indore

Plantation in Indore इंदौर जो करता है, अलग हटके ही करता है

इंदौर में आयोजितन कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधारे देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है। इंदौर जो करता है, अलग हटके ही करता है। इसी कारण से इंदौर की पूरे देश में विशेष पहचान है Plantation in Indore

Plantation in Indore एक वृक्ष, दस पुत्रों के समान
उन्होंने कहा कि एक वृक्ष, दस पुत्रों के समान है। “एक पेड़ मां के नाम” (Plantation in Indore)अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा है। 40 लाख पौधे भोपाल लगा रहा है, 51 लाख पौधे इंदौर लगा रहा है, 10 लाख पौधे उज्जैन रोप रहा है। Plantation in Indore

ऐसे अद्भुत अभियान के साक्षी बने देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का मैं पुनः वंदन एवं अभिनंदन करता हूं। सीएम ने कहा कि मालव माटी गहन गंभीर, पग-पग रोटी डग-डग नीर।

Plantation in Indore केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा…
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंदौर अब ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर पूरे देश में स्वच्छता के लिए जाना जाता है। इंदौर स्वाद के लिए जाना जाता है। इंदौर सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है आज से इंदौर ‘वृहद वृक्षारोपण’ के लिए भी देशभर में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यह बजट, विकास और किसान दोनों के बीच में संतुलन बनाता है। गृहमंत्री ने अब तक किए जा रहे प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। Plantation in Indore

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश को भारत का फेफड़ा कहता हूं पूरे भारत को ऑक्सीजन देने का काम मध्यप्रदेश करता है। बहुत कम राज्य हैं जहां 31% फॉरेस्ट कवर है। राज्य के क्षेत्रफल का 31% क्षेत्र फॉरेस्ट कवर में आता है। पूरे देश के कुल फॉरेस्ट कवर का 12% मध्यप्रदेश में है। Plantation in Indore

Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर?