Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज कुंभ शुरू होने से पहले वहां के अखाड़े में प्रवेश शुरू हो गया है और साधु-संत अपने-अपने आखाड़े में आने लगे हैं. कुंभ मेले में कई अनोखे साधु भी आते हैं, जो अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. ऐसे ही एक बाबा हैं, जिन्होंने अपना हाथ एक दशक से भी लंबे समय से विश्व कल्याण के लिए उठा रखा है.Prayagraj Mahakumbh 2025
प्रयागराज में कुंभ मेला 2025, 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन अखाड़े ने छावनी में प्रवेश अभी से शुरू कर दिया है. जिसमें सबसे पहले जूना अखाड़े ने छावनी में प्रवेश किया है। यहां साधु संत शिविर लगाकर रहने लगे हैं।Prayagraj Mahakumbh 2025
वहीं जूना अखाड़े में कई अजब-गजब बाबा भी पहुंच रहे हैं. उन्हीं बाबा में से एक राधे पुरी बाबा हैं. जो मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं. राधे पुरी बाबा ने साल 2011 से विश्व में कल्याण के लिए एक तप रखा है. बाबा का ये तप ऐसा है कि हर कोई उनको देखकर आश्चर्य चकित हो जाता है क्योंकि बाबा ने विश्व कल्याण के लिए अपना एक हाथ उठाकर रखा है। इसे हठ योग कहते हैं.Prayagraj Mahakumbh 2025
राधे पुरी बाबा अपने दाहिने हाथ को उठा कर रखते हैं. 14 साल से एक ही प्रक्रिया में होने की वजह से उनका हाथ पूरी तरीके सुन्न पड़ गया है और उनके हाथों के उंगलियों के नाखून काफी बड़े हो गए हैं जो कई बार अपने आप ही गिरकर टूट जाते हैं। बाबा का ये कड़ा तप बहुत ही कठिन है और इस वजह से राधे बाबा की एक अलग ही पहचान है। जो कि हर किसी के लिए संभव नहीं है। प्रयागराज महाकुंभ में देखने मिलेंगे ऐसे ही चमत्कारी साधु संत और बाबा, तो जुड़े रहिए हमारे साथ.Prayagraj Mahakumbh 2025