February 5, 2025

Priyanka Gandhi: फिलिस्तीनी बैग पर मचा बवाल तो अगले दिन बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के लिए प्रदर्शन

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के राजनीतिक सफर की शुरूआत वायनाड चुनावों में कांग्रेस की जीत के साथ हो चुकी है। उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता के कारण वे एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभर कर सामने आईं हैं। परंतु कुछ बातों के ​कारण वे भाजपा सहित विभिन्न विपक्षी दलों के निशाने पर हैं और विपक्षी अपना कर्तव्य निभाते हुए जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। पिछले दो दिन से प्रियंका द्वारा संसद में प्रयोग किये जा रहे बैग बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को प्रियंका गांधी संसद में एक बैग लेकर गईं थीं जिस पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज बना था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है और प्रियंका गांधी द्वारा इसे दिखाने का उद्देश्य फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन और एकजुटता को बताना था। ऐसा उन्होंने अपनी पार्टी की नीति और उनके व्यक्तिगत विचारधारा और दृष्टिकोण को स्पष्ट करने की एक कोशिश के रूप में किया। Priyanka Gandhi

बीजेपी ने किये तीखे तेवर

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग को लेकर बीजेपी नेताओं ने जमकर आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार हमेशा से तुष्टीकरण के एजेंडे को लेकर चला है और प्रियंका गांधी की इस तरह की गतिविधियों से यह साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस को बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की कोई चिंता नहीं है और वे फिलिस्तीनी मुद्दों में अधिक रुचि हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी मुस्लिम वोट के तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन लिखा बैग संसद में लेकर आई हैं। Priyanka Gandhi

तुष्टीकरण के आरोपों का जवाब

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन के समर्थन में प्रयोग किए गए बैग को लेकर बीजेपी और अन्य विपक्षी नेताओं की आलोचना के बावजूद, प्रियंका ने हमेशा ही अपने विचारों को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के अधिकारों की पैरवी की है और इस मुद्दे पर अपने रुख को लेकर कोई संकोच नहीं किया है। प्रियंका गांधी ने पहले भी गाजा में इजरायल सरकार की कार्रवाई को “नरसंहार” करार दिया था और इजरायल की आलोचना की थी। अगले दिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में एक क्रीम रंग के हैंडबैग लेकर पहुंची जिस पर ‘बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हों’ लिखा था। उन्होंने पार्टी के कई अन्य सांसदों के साथ बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों’ लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी ने इसे रोकने के लिए वर्तमान भारत सरकार से इस विषय पर आवाज उठाने को कहते हुए कहा कि ”बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है बांग्लादेश सरकार से उनकी सुरक्षा के विषय पर बातचीत करनी चाहिए और पीड़ितों का साथ देना चाहिए। Priyanka Gandhi

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक