December 22, 2024

Pushpa 2- The Rule: रोज नये धमाल के साथ बवाल भी

Pushpa 2- The Rule


Pushpa 2- The Rule: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच कोच्चि से एक खबर ये भी आई है कि दर्शकों को फिल्म का पहला हाफ दिखाए बिना ही सेकंड हाफ दिखा दिया गया। जिससे नाराज़ फैंस ने थिएटर प्रबंधन से रिफंड की मांग की है जिसे प्रबंधन की ओर से इस मांग को मान भी लिया गया है।अल्लू अर्जुन अब भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार बन गए हैं। उनकी एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। यह फ़िल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने चार दिनों में ही दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। Pushpa 2- The Rule

अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) पर केस दर्ज
अल्लू अर्जुन पर थिएटर में हुई भगदड़ के लिए मामला दर्ज किया गया है। रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में भगदड़ मचने से एक महिला 35 साल की महिला रेवती की जान चली गई थी। वहीं महिला के दो बच्चों को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा था। पुलिस का आरोप है कि अभिनेता पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे जिसके कारण अव्यवस्था फैली।

अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) ने जताया था शोक
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन एक वीडियो जारी कर महिला की मौत पर शोक जताया था एवं मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात की थी। उन्होंने ये भी भरोसा दिया था कि वो एडमिट बच्चों के मेडिकल बिल भी भरेंगे और इसके अलावा, बच्चों की आगे की हर जरूरत को पूरा करने की बात भी कही थी। Pushpa 2- The Rule

3 लोगों की गिरफ्तारी
थिएटर प्रबंधन पर अतिरिक्त सुरक्षा और भीड़ का उचित प्रबंधन प्रावधान न करने के लिए भी मामला दर्ज किया गया। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था एवं रविवार 8 दिसंबर को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सुरक्षा प्रभारी शामिल हैं। Pushpa 2- The Rule

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत