October 31, 2024

“Rahul Gandhi का ड्रग टेस्ट होना चाहिए” : kangana ranaut

kangana ranaut MP

Rahul Gandhi : पार्लियामेंट में इन दिनों जाति का मुद्दा गर्माया हुआ है। एक दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कई मुद्दों पर सवाल जवाब किए और भाषण की खुद पीएम मोदी ने भी तारीफ की। उनका भाषण काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद अब कंगना रानौत (kangana ranaut MP) का बयान समाने आया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के शिव बारात और चक्रव्यूह वाले बयान को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उनपर कटाक्ष करते हुए बड़ा दावा कर दिया, बकौल कंगना “राहुल गांधी का ड्रग टेस्ट होना चाहिए”, उन्होंने कहा ये सामान्य बात नहीं हो सकती, मैं नई सांसद हूं लेकिन ये सब काफी हैरान करने वाला है।

हमारे लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री को चुना जाता है। वे हमेशा उनकी बातों से संविधान को ठेस पहुंचाते हैं। कोई गरिमा नहीं हैं। जाति पूछकर प्रधानमंत्री थोड़े बनाए जाएंगे, कल को स्किन कलर को लेकर भी बात हो सकती है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) पर सवाल उठाते हुए सांसद और अभिनेत्री कंगना रानौत ने राहुल गांधी के डग टेस्ट होना चाहिए।

जब कोई ऐसा काम्पीटीशन है उन्होंने कहा वे शिवजी की बारात और चक्रव्यूह के बीच में है। क्या कोई साधारण तरीके से ऐसी बात कर सकता है।

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान