Rajya Sabha: संसद का शीतकालीन सत्र वैसे ही रोज होने वाले हंगामों के कारण ठीक से नहीं चल पा रहा है कि इसी बीच राज्यसभा में कल सुरक्षा अधिकारियों ने पांच सौ रुपये नोटों की एक गड्डी बरामद की। जो सीट न.222 के नीचे से मिली। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। कल इस पर बवााल मच गया और आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है।” जांच की उच्चस्तरीय समिति में सुरक्षा एजेंसियों, राज्यसभा सचिवालय और वरिष्ठ सांसदों के अधिकारी शामिल किये जायेंगे। सदन में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी जिससे ये पता लगाया जा सके कि नोटों गड्डी वहां कैसे पहुंची। Rajya Sabha
इस पूरे मामले पर अभिषेक सिंघवी का कहना है कि वे बहुत हैरान हैं, वो सिर्फ एक 500 का नोट लेकर राज्यसभा जाते हैं। कल भी वो दोपहर 12.57 में हाउस में पहुंचे और 1 बजे हाउस स्थगित हुआ, 1.30 बजे तक वो कैंटीन में मौजूद थे। उसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट चले गए। उनके अनुसार ये मामला गंभीर है। अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि बेशक इसकी जांच होनी चाहिए। Rajya Sabha
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने नाम के खुलासे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक उजागर नहीं किया जाना चाहिए”। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सदस्य का नाम लेने में कुछ भी गलत नहीं है। “आज डिजिटल जमाना है और कोई इतने सारे नोट लेकर नहीं चलता, इसकी जांच होनी चाहिए।” इस मामले पर केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा इस घटना से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है, मुझे सभापति जगदीप धनखड़ के फैसले पर पूरा भरोसा है इसकी विस्तृत जांच अवश्य होनी चाहिए। Rajya Sabha