December 23, 2024

Ratan Tata Passes Away : End Of an Era,नहीं रहे देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा

Ratan Tata Passes Away

Ratan Tata passes Away : रतन टाटा की निधन के साथ आज एक ERAका END हो गया है…आज सारा देश शोक में डूबा हुआ है …चाहे, प्रधानमंत्री हो या फिर विपक्ष की पार्टी सभी ने एक साथ आकर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी..रतन टाटा , ने न सिर्फ व्यवसाय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि समाज सेवा के लिए भी खुद को समर्पित किया। वो हर एक के लिए प्रेरणा का स्रोत थे जिन से हर वर्ग के व्यक्ति को प्रेरणा लेते है.

“रतन नवल टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था।टाटा परिवार की समृद्ध परंपरा के वारिस होने के बावजूद, रतन टाटा ने अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बनाई….1962 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने टाटा समूह में एक साधारण कर्मचारी के रूप में अपना करियर शुरू किया.Ratan Tata Passes Away

रतन टाटा ने अपनी काबिलियत से न केवल टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि भारतीय उद्योग जगत को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाई…उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने कई बड़े अधिग्रहण किए, जिनमें जगुआर लैंड रोवर और कोरस स्टील जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

टाटा नैनो कार को बाजार में उतारने का उनका सपना था।वो चाहते थे की हर भारतीय के पास अपनी कार हो…. यह कार न केवल भारतीय बाजार में क्रांति लाई, बल्कि यह आम जनता के बीच रतन टाटा की लोकप्रियता को और बढ़ा गई.

रतन टाटा सिर्फ एक सफल उद्योगपति ही नहीं हैं, बल्कि समाज सेवा में भी उनका एक बड़ा योगदान है….टाटा ट्रस्ट्स के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं…उनकी विनम्रता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें एक आदर्श नेतृत्वकर्ता बनाती है वो बीमार कर्मचारियों से उनके घर मिलने जाते थे।।

2012 में टाटा समूह के अध्यक्ष पद से रिटायर होने के बाद भी, रतन टाटा ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा और युवा उद्यमियों को प्रेरित करने में लगा दिया …. युवाओं को आगे बढ़ने का मौके दिए वो इतने अमीर होने के बाद भी वो बहुत ही साधारण जीवन जीते थे …

रतन टाटा, एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने भारत को दुनिया के मानचित्र पर एक नया स्थान दिलाया….. उनकी सादगी, सेवा भावना और नेतृत्व से हमें यह सीख मिलती है…. कि सच्ची सफलता सिर्फ व्यापार में नहीं, बल्कि समाज के उत्थान में है….रतन टाटा का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और आगे भी रहेगा…दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को NCPA लॉन में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया…आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.Ratan Tata Passes Away

Photo source :Google

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत