Ratan Tata Thought : रतन टाटा नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात को निधन हो गया। मुंबई के अस्पताल में उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रतन टाटा की शख्सियत देखें तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी थे। उनके विचारों से हर एक वर्ग प्रेरित है .आज हम उसके विचारों को आपको बताने जा रहे है. जिन्हें पर पढ़ कर हम उन पर चल कर उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि दे.Ratan Tata Thought
अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओं।एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है।
काम वही करें जिसमें आपको मजा आए
टीवी का जीवन असली नहीं होता और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती ।असल जीवन में आराम नहीं होता,सिर्फ़ काम होता है।
अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर उपयोग अपना महल बनाने में कर लें।Ratan Tata Thought
जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार -चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं।Ratan Tata Thought
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की तब तक परवाह नहीं करेंगे जब तक कि तुम खु़द को साबित करके नहीं दिखा देते ।Ratan Tata Thought
कॉलेज की पढ़ाई के बाद 5आंकडे़ वाली सैलरी की मत सोचना , एक रात में कोई प्रेसिडेंट नहीं बनता।इसके लिए अथक मेहनत करनी पड़ती है।Ratan Tata Thought
source :Google