February 5, 2025

MP News : किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति में 2 पदों पर निकली भर्ती,जानें,आवेदन की अंतिम तिथि

MP News

MP News : मध्यप्रदेश में विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संबंध में निर्णय लिए जाने को लेकर किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड में सदस्यों के 2 पदों की भर्ती के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। इसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित है। इसी तरह प्रत्येक जिले में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकरणों के निराकरण के लिए बाल कल्याण समिति है। इसमें 5 लौग होते हैं, जिसमें एक अध्यक्ष और चार सदस्य होगे जिसके लिए आवेदन भरा जाएगा ।

इसके आवेदन की अंतिम तिथि

इसमें आवेदन करने की लास्ट तारीख 24 अक्टूबर है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अशासकीय व्यक्ति की आयु 35 से 65 साल से न ही कम और न ही अधिक होनी चाहिए। इसके लिए ऐसे व्यक्ति योग्य होंगे, जिनके पास शिक्षा स्वास्थ्य कल्याण के कार्यों में बालकों के साथ काम करने का कम से कम 7 साल का अनुभव हो या फिर बाल मनोविज्ञान, मनोचिकित्सा, समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्यक्ति हो , विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री प्राप्त हो। समिति के अध्यक्ष सदस्यों का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से तीन साल से अधिक नहीं होगा। समिति अध्यक्ष सदस्य अधिकतम दो कार्यकाल तक नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

कौन से आवेदन नहीं होंगे मान्य

महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन में ही आवेदन किए जाएंगे। साथ ही मेल से आवेदन करने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे।

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक