October 16, 2024

Round Table Meeting : PM ने राउंड टेबल मीटिंग में कहा,भारत पांच साल में होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Round Table Meeting USA

Round Table Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की नामी गिरामी प्रौद्योगिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग में कहा कि भारत इन पांच सालों में विश्व सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।साथ ही उन्होंने कहा हम यह सफलता अपने तीसरे काल में कार्यकाल में प्राप्त करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा है इस लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत इंडस्ट्री के साथ जितना सहयोग हो सकता है वह करने के लिए तैयार हैं। वही उनकी इस मीटिंग के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, “प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। Round Table Meeting

ने कहा, “प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, “प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह डिजिटल इंडिया विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण, भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अब अपने पिक्सेल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि वे वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि AI भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो।Round Table Meeting

जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन माना जाता है शुभ