Saif Ali Khan Attack : करीना कपूर खान ने गुरुवार को बांद्र पुलिस के समाने सैफ पर हुए हमलें को लेकर अपना बयान दिया।करीना ने हमले को याद कर कहा कि उन्होंने देखा हमलावर ने सैफ को बार-बार चाकू मारा करीना कपूर ने कहा,हमलावर बहुत आक्रामक था। मैंने उसे सैफ पर बार-बार हमला करते हुए देखा हमारी प्राथमिकता उस समय सैफ को अस्पताल ले जाना थी।
साथ ही करीना ने बताया की हमलावर मौके पर भाग गया था। इसने घर से कोई भी कीमती समान नहीं लिया। सैफ तैमूर और जहांगीर को बचाने की कोशिश कर रहे थे।हमलावर बच्चों तक तो नहीं पहुंच पाया लेकिन सैफ कई बार चाकू से मारा हम सैफ को अस्पताल ले गए। मैं बहुत डर गई थी इस लिए घटना के कुछ घंटों बार बहन करिश्मा मुझे अपने घर ले गई ।Saif Ali Khan Attack