Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ लुटेरों ने उनके मुंबई वाले घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया है. वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।Saif Ali Khan
बॉलीवु़ड के जाने -माने अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ लुटरों ने रात के 2 बजे तेज धार वाले चाकू 6 बार हमला कर दिया है। जब लुटेरों ने हमला किया उस वक्त सैफ अपने मुंबई वाले घर में मौजूद थे। हालांकि मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है।कि हमला करने वाले लुटरें कौन थे।साथ ही सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी सर्जरी चल रही है।Saif Ali Khan
कैसे हुआ हमला
मुबई पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात 2 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में घुसा।और सैफ के घर में काम करने वाली नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने दोनों को समझने की कोशिश की.लेकिन समझने की जगह उलटा उस शख्स ने सैफ अली खान पर ही तेज धार चाकू से 6 बार हमला कर दिया। Saif Ali Khan