Salkanpur Bhairav Ghat Accident: सलकनपुर में बुधनी के प्रसिद्ध देवी धाम भैरव घाटी पर फिर हादसा हो गया है। ये हादसा स्थानीय टेक्सी टवेरा गाड़ी पलटने से हुआ है। बताया जा रहा है गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण घटना हुई है।
घटना में 10 लोग घायल एवं एक की मौत
इस घटना में 10 लोगों को गहरी चोट आई है। साथ ही एक की मौत हो गई है ये सभी लोग सनावद के रहने वाले थे। इस गाड़ी में लगभग 15 लोग सवार थे। तभी आचानक ये हादसा हो गया। हालांकि पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। Salkanpur Bhairav Ghat Accident
समय पर घायलों को अस्पताल भेजा
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिल कर समय पर घायलों को रेहटी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जिसमें से 6 लोग गंभीर हालत में है। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। उन्हें नर्मदापुरम में रिफर किया गया। Salkanpur Bhairav Ghat Accident
तेज रफ्तार होने के कारण पलटी गाड़ी
खड़वा में ये कोई पहला हादसा नही यहा हजारो ऐसे केस सुनने को मिल जाएगे। क्योंकि यहां की तेज रफ्तार बस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। इन बसों की तेज रफ्तार के कारण यहां हर रोज कोई ना कोई हदसा हो ही जाता है। और इस का भुगतान यात्रा कर रहें लोगों को उठाना पड़ता है। Salkanpur Bhairav Ghat Accident
शव की नही हो पा रही पहचान
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है घायल लोगों के परिवार वालों से बात हो गई है सभी के परिजन उसके पास पहुंच गए है। लेकिन शव की अभी तक कोई पहचान नही हो पा रही है।