November 22, 2024

Shakti Abhiyan : राहुल गांधी ने शक्ति अभियान में जुड़ने महिलाओं से की अपील

Shakti Abhiyan

Shakti Abhiyan : राहुल गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर महिलाओं से अपील करते हुए महिलाओं से राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए इस Shakti Abhiyan से जुड़ने का आग्रह किया है ।क्योंकि वो चाहते है देश की आधी आबादी को उनका हक मिल सके।

हमेशा से महिलाएं समाज और राजनीति की महत्वपूर्ण शक्ति

राहुल गांधी ने कहा, महिलाएं हमेशा से हमारे समाज और राजनीति की एक महत्वपूर्ण शक्ति रही हैं, फिर भी संसद और विधानसभाओं में नेतृत्व की भूमिकाओं में असमानता बनी हुई है सच्ची समानता के लिए इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है।Shakti Abhiyan

‘आधी आबादी, पूरा हक’

राहुल ने बोले ,आधी आबादी, पूरा हक’ की सोच के साथ हम इस लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं यदि आप भी यह बदलाव लाने के लिए तैयार हैं, तो ‘शक्ति अभियान’ से जुड़ें आपकी भागीदारी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बना कर असली बदलाव लाने के लिए बेहद अहम है. उन्होंने महिलाओं से अपील की और कहा, आइए, गांव से लेकर राष्ट्र तक हम इस परिवर्तन के प्रतिभागी बनें और आज ही ‘शक्तिअभियान डॉटइन’ पर रजिस्टर करें.Shakti Abhiyan

Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया