December 23, 2024

Shri kedarnath dham: 350 तीर्थयात्रियों का जत्था गौरीकुंड रवाना, मंदिर स​मिति ने की ये अपील

shri kedarnath dham

Shri kedarnath dham : श्री केदारनाथ धाम से आज प्रात: 350 तीर्थयात्रियों का जत्था श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन की देखरेख में गौरीकुंड के लिए रवाना हो गया है जबकि अभी तक 60 तीर्थयात्री हैलीकॉप्टर से शेरसी पहुंच गये। तीसरे दिन भी मंदिर समिति, जीएमवीएन तथा तीर्थ पुरोहितों ने संयुक्त रूप से तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ हैलीपेड के निकट भंडारे आयोजित किये।

पूजा निर्बाध जारी
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ क्षेत्र (Shri kedarnath dham) के जंगलचट्टी (लिनचोली) में बुधवार 31 जुलाई बादल फटने के बाद श्री केदारनाथ धाम में मंदिर समिति ने प्रशासन के साथ ही तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु कदम उठाये है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) (Shri kedarnath dham) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना निर्बाध रूप से चल रही है। जो यात्री केदारनाथ धाम में है मंदिर की पूजाओं में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में स्थित सामान्य है।

मौसम को देखकर करें यात्रा
तीर्थयात्रियों से अपील है कि मार्ग की स्थिति ठीक होने एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यात्रा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिशा निर्देशन में केदारनाथ (Shri kedarnath dham) क्षेत्र में राहत तथा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कार्य तेजी से पूरा हो रहा है सभी यात्री सुरक्षित है तथा अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं। आज रविवार प्रात: 350 तीर्थयात्रियों के दल को श्री केदारनाथ धाम (Shri kedarnath dham) से मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ उप जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र सिंह ने पैदल मार्ग से गौरीकुंड को रवाना किया तथा 60 तीर्थयात्रियों को हैलीकॉप्टर से सेरशी रवाना करवाया।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत