November 22, 2024

tikamgarh News:भवन निर्माण नियमों के तहत किया जा रहा कार्य

tikamgarh News

ठेकेदार ने किया मरम्मत कार्य शुरू

tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले की नगर पंचायत बड़गांव में नव निर्मित तहसील भवन के रिपेयरिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।

नवनिर्मित तहसील भवन में कुछ दरारें दिखने लगी थी जिसकी शिकायत मिलने पर पीआईयू के ईई द्वारा तहसील भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के उपरांत पीआईयू ईई द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिए गए जिसके तहत ठेकेदार द्वारा मरम्मत का काम शुरू किया गया।

गौरतलब है कि बड़ागांव तहसील भवन का निर्माण जनवरी 2022 में किया गया था साथ ही इस भवन तहसील कार्यालय को तभी हेंडोवर भी कर दी गई थी। लेकिन भवन निर्माण नियमो के तहत 5 साल के भीतर कोई भी बिल्डिंग में रिपेयरिंग का कार्य निकलता है तो वह कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाएगा जिसको देखते हुए ठेकेदार ने बड़ागांव तहसील भवन की रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया है।tikamgarh News

Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर?