Tikamgarh : पुलिस ने अपराध की रोकथाम को लेकर छात्रों को किया जागरूक पुलिस ने अपराध की रोकथाम को लेकर छात्रों को किया जागरूक पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 10% की कमी लाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण/जागरुकता आभियान के तहत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़ौरा घाट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।
विद्यार्थियों को 1 जुलाई से लागू हुए नवीन अपराधिक कानूनों , सायबर-सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा नियम , गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में अवगत कराया गया एवं जागरुकता पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।