February 5, 2025

Tikamgarh News : एसपी स्कॉट ने कुराई से पकड़ा लाखों रुपए का जुआ ,तीन आरोपी जुए के फड़ से हुए फरार

Tikamgarh News

Tikamgarh News : टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव में पकड़े गए जुए के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जुआ फड़ से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 लाख 74 हजार नकदी सहित 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। पुलिस ने जब्त सामान की कुल कीमत 16 लाख 74 हजार रुपए बताई है। साथ ही तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जुआ फड़ पर करवाई एसपी रोहित काशवानी की स्पेशल टीम ने की है। Tikamgarh News

मामले का खुलासा करते हुए जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से कुर्राई गांव में जुआ की सूचना मिली थी। कार्रवाई के लिए एसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया। शुक्रवार रात पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह घोष के खेत पर बने मकान पर जुआ खेला जा रहा था।पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि जुआ फड़ से नकदी,कार,बाइक, मोबाइल सहित कुल 16 लाख 74680 रुपए का सामान जब्त किया है।Tikamgarh News

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सोहन पिता सुरेश कुमार राय उम्र 29 साल निवासी बायपास रोड टीकमगढ

मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन उम्र 40 साल निवासी पपौरा चौराहा टीकमगढ़

एजाद खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़

जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन उम्र 56 साल

निवासी नन्दीश्वर कालोनी टीकमगढ

माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार उम्र 42 साल

निवासी दरगाय खुर्द थाना मोहनगढ़

ये आरोपी फरार

टक्कू उर्फ फिरोज खान निवासी टीकमगढ़

इमरान खान निवासी टीकमगढ

पुष्पेन्द्र सिंह निवासी कुर्राई Tikamgarh News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक