Today Weather Update : दिसंबर के अंत में मौसम समझ से परे है, कभी गर्मी तो कभी ठंड साथ ही ,आज रात से देश के कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। बता दें, बारिश के होने से अब जनवरी में और भी खतरनाक जानलेवा सर्दी पड़ने की संभावना है।
भारत के किन -किन जगहों पर हुई बारिश
दिल्ली
दिसंबर के अंत में दिल्ली में एक रात में ही इतनी बारिश हो गई जिसने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 3 दिसंबर 1923 मेंऑल टाइम रिकॉर्ड 75.7 मिमी है। हालांकि बारिश होने से दिल्ली को प्रदूषण से काफी राहत मिली है । लेकिन इस बारिश के बाद दिल्ली में भंयकर जानलेवा ठंड पड़ने की संभावना है।Today Weather Update
एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश में अभी कई दिनों से मौसम समझ में ही नहीं आ रहा था। कभी सर्दी तो कभी गर्मी लेकिन कल रात से ही मध्य प्रदेश की कई जगहों पर तेज बारिश होने के बाद से ही अब भयंकर ठंड पड़ने के आसार है।Today Weather Update
श्रीनगर
श्रीनगर में बर्फबारी होने से मौसम काफी खराब हो गया है इस बार हद से भी ज्यादा ठंड पड़ने के अनुमान लगाए जा रहे है।Today Weather Update
Today Weather Update : दिसंबर में हुई बारिश से भारत में पड़ेगी जानलेवा सर्दी, दिल्ली में टूटा 101 साल का रिकॉर्ड
- by ICJ24
- December 28, 2024
- Less than a minute