USA News : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू व्हाइट हाउस पहुंचे।और दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें,राष्ट्रपति की शपथ समारोह के बाद यह पहली किसी विदेश नेता के साथ बैठक हुई।USA News
बैठक के बाद ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कहा,हम चाहते है कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व ले और इसका विकास करे उन्होंने कहा कि अमेरिका देश युद्दग्रस्त फिलिस्तीना क्षेत्र गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसका विकास करेगा। और इसका मालिकाना हक रखेगा। ट्रंप के इस बात पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रिपाब्लिकन नेता का विचार ऐसा है जो इतिहास बदल सकता है और ट्रंप गाजा के लिए एक अलग भविष्य की कल्पना करते हैं।USA News