December 4, 2024

Uttar Pradesh: गूगल मैप की गड़बड़ी से फिर हादसा

Uttar Pradesh: पिछले 10 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से हुआ यह दूसरा हादसा। पहला हादसा 24 नवंबर को बरेली बदायूं रोड पर हुआ था जिसमें सभी कार सवारों की मौत हो गई थी। इस हादसे के जिम्मेदार गूगल मैप की लापरवाही के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने गूगल मैप के क्षेत्रीय अधिकारी को नोटिस जारी किया था।
पीड़ितों के अनुसार वे गूगल मैप के बताए हुए डायरेक्शन को फॉलो करते हुए कार चला रहे थे, तभी बरेली की इज्जत नगर थाना क्षेत्र में कलापुर नहर में सुबह 6:00 उनकी कार गिर गई। वे तीनों पीलीभीत जा रहे थे। नहर में पानी नहीं था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों रेस्क्यू कर बचाया। कार में सवार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पहले ही बाहर निकल आया था एवं उसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की तत्परता और समय पर मौके पर पहुंचने की वजह से दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, सभी कार सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए। Uttar Pradesh
स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है। और इसका अपडेट गूगल में अपने नहीं किया है, जिसकी वजह से कार चालक को अंदाजा नहीं हुआ और कार नहर में गिर गई। क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला गया ।
इस घटना के बारे में इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु सिंह जीपीएस के सहारे पीलीभीत जा रहे थे और शॉर्टकट के चक्कर में मूल रोड को छोड़कर इस तरफ आ गए। तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए। कार में कुल तीन लोग सवार थे। Uttar Pradesh

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?