February 5, 2025

Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024 : चार बार की विश्व चैंपियन को विनेश ने पटका

Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024 : स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल द‍िखाया। उन्होंने 50 किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दे दी है। 

Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics
Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics

इस मैच में ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी पहले आगे चल रहीं थीं, लेकिन अंतिम 15 सेकंड में दंगल फिल्म का नजारा दिखा और पूरी बाजी ही पलट गई। विनेश ​की हिम्मत की हर ओर तारीफ हो रही है अब वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब वे सुपर—8 और क्वार्टर फाइनल भी खेलेंगी। यह विनेश का तीसरा ओलंपिक है।

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक