September 16, 2024

Vinesh Phogat: सभापति ने कहा— इस पर राजनीतिकरण उनका अपमान, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर भारत में राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। पूरे देश में ये मुद्दा गर्माया हुआ है। सोशल मीडिया लेकर बड़े—बड़े नेता, अभिनेता भी अपनी—अपनी राय रख रहे हैं और ओलंपिक के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी सिलसिले में विपक्ष इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने पर चर्चा कराना चाहता था लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई और गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां राज्यसभा से वॉकआउट कर गईं। Vinesh Phogat

स्वर्ण पदक से चूकीं
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से बुधवार को बाहर होना पड़ा। विनेश 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्वर्ण पदक मैच की दावेदारी का मुकाबला बुधवार को खेलने वाली थीं लेकिन उनके शरीर का वजन ज्यादा पाए जाने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। Vinesh Phogat

सभापति ने कहा…
मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई। यही नहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने यह भी कहा कि विपक्ष सोचता है कि केवल वे ही हैं जिनके दिलों से खून बह रहा है। उन्होंने कहा, पूरा देश दर्द में है, लेकिन इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना उनके (Vinesh Phogat) प्रति सबसे बड़ा अपमान है। Vinesh Phogat

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich