October 18, 2024

Weather MP :आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

Weather MP :आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश भारी बारिश के चलते कुदरत का कहर देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में यहां आकाशीय बिजली की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश होने और बिजली कड़कने की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालिय के भितरवार इलाके में बिजली गिरने से 20 साल की एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। पन्ना के अजयगढ़ में 40 साल के एक किसान की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है। बताया गया है कि बिजली की कड़कती आवाज के तीन बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इसमें गुरा बाई की उम्र करीब 36 और गीता बाई की उम्र 35 साल थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

मौसम विभाग भोपाल केंद्र के पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ-साथ तेज आंधी की आशंका है।

Weather MP :मौसम विभाग ने इन जिलों तेज बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 16 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इनमें रायसैन, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, भिड, मुरैना, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ और पांढुर्णा शामिल है।

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव