women Naga Sadhu : क्या महिलाएं भी बन सकती हैं नागा साधु ?क्या पुरुष नागा साधु की तरह महिला नागा साधु भी करती है वस्त्रों का परित्याग ? कुंभ के बाद कहां गायब हो जाती है महिला नागा साधुकुंभ के बाद कहां गायब हो जाती है महिला नागा साधु? महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु, इन सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही दिलचस्प हैं। जो कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
अगर हम महिला नागा साधु की बात करें तो उन्हें भी पुरुष नागा साधु की तरह ही कठोर तप करना पड़ता है। पुरुषों की तरह दुनिया की मोह माया से दूर महिलाएं जिनका मन दुनिया से हटकर अध्यात्म की ओर बढ़ चला ऐसी महिलाएं नागा साधु बनने निकल पड़ते हैं।Women Naga Sadhu
जी हां, महिला नागा साधु भी पुरुष नागा साधु की तरह ही कुंभ मेले में नजर आती है। इसके बाद ये कहां जाती हैं इसका किसी को कुछ नहीं पतां
शुरुआत में जब ये नागा साधु बनने की प्रकिया में होती है तब इन्हें 12 साल तक कठोर तप यानी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। यह शुरू के 6 साल पूरी तरह सांसारिक जीवन से दूर होकर भिक्षा मांगकर अपना जीवनयापन करती हैं, इसके बाद यह अपना सिर मुंडवाती है और खुद का अंतिम संस्कार कर अपने गुरु द्वारा साधु की उपाधि प्राप्त करती है, सबसे दिलचस्प सवाल लोगों के मन में महिला नागा साधु के कपड़ो को लेकर आता है, क्या महिला नागा साधु भी पुरुष नागा साधु की तरह वस्त्रों का परित्याग करती है तो इस सवाल का जबाव है नहीं, महिला नागा साधु पुरुष नागा साधु की तरह पूरे वस्त्रों का परित्याग नहीं करती बल्कि बिना सिला हुआ गेरुआ रंग का वस्त्र पहनती हैं, साथ ही, माथे पर तिलक, शरीर पर राख और मोटी जटाएं रखती हैं महिला नागा साधु को आश्रम में काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और बाकी साध्वियां उन्हें माता कहकर पुकारती हैं।Women Naga Sadhu