World Tribal Day 2024 : आज विश्वभर में आदिवासी दिवस मनाया जाता है.आदिवासी एक ऐसा समाज जो हमारी संस्कृति, परम्परा भाषा, बोली को आज के समय में भी जीवित रखा है। ये वो लोग है जो प्रकृति के बहुत करीब होते है साथ ही इन लोगों ने प्रकृति को अपनी धरोहर मान कर अभी तक उसकी रक्षा करते आए है। उसकी सुंदरता को बनाए रखे है ।कम संसाधनों में भी अपना गुजारा कर, पुरानी जुड़ी-बूटी आर्योवेर्दी दवाइयों को आज भी संरक्षित करके रखा है। World Tribal Day 2024
पर बडे दुख की बात है कि हम लोग इस समाज को भूल गए है जो हमारी संस्कृति ,विरासत को आज भी सुरक्षित करके रखा है। ये समाज इस अधुनिकता में कई खो गया है । आदिवासी लोगों को और इन की जीवन शैली को सुरक्षित करने के लिए आज यानि की 9 अगस्त को पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मानाया जाता है । World Tribal Day 2024
पहली बार कब रखी आदिवासी दिवस की नीवं कब रखी
पहली बार आदिवासी दिवस मानने की नीवं संयुक्तराष्ट्र संघ ने 1982 में 9 अगस्त को मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था। जिसकी याद में 1994 में आदिवासी दिवस पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया था ये स्वदेशी लोगो की रक्षा और उनके अधिकार की रक्षा के लिए मनाया गया था । तब से हर बार पूरे विश्व में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस को रूप में मनाया जाता है। आज के दिन आदिवासी की मौजूदा हालातों और समस्याए, उपल्बधियों पर चर्चा होती है । World Tribal Day 2024
2,680 भाषाओं पर खतरा
आदिवासी की 2,680 भाषाओँ के विलुप्त होने का खतरा मड़रा रहा था।इन भाषाओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2019 को आदिवासी भाषाओं का अंर्तराष्ट्रीय वर्ष घोषित कर दिया। World Tribal Day 2024
2024 की थीम
इस बार आदिवासी दिवस पर 2024 की थीम है स्वैच्छिक एकांत और प्रारंभिक संपर्क में आदिवासी के आधिकारों की रक्षा करना है।World Tribal Day 2024