February 5, 2025

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते पहुंचे kuno National Park

kuno national park

MP NEWS: दक्षिण अफ्रीका से 12 नए चीते कूनो नेशनल पार्क (kuno National Park) के लिए ग्वालियर Gwalior आ गए हैं. वे दिल्ली से वायुसेना के विमान में ग्वालियर एयरपोर्ट पर लाए गए हैं। यहां से उन्हें हैलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा.

चीतों को बाड़े में छोड़ने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान Shivraj singh और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह Bhupendra singh भी श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर narendra singh tomar और केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Scindia भी साथ में मौजूद रहेंगे। इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान चीता मित्रों के साथ संवाद भी करेंगे।

चीतों का पुनर्वास पर्यटन तथा रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विलुप्त हुए चीतों का पुनर्स्थापन एशिया महाद्वीप,भारत और भारत में भी मध्यप्रदेश में किया है। पूरा प्रदेश उनका आभार प्रकट कर रहा है।पहले आए चीते पूर्णतः स्वस्थ हैं।

CM Shivraj singh Chouhan

यह पढ़ें Devkinandan Thakur का बड़ा बयान! हिंदूराष्ट्र घोषित होने वाला है देश?

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक