
भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया। टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 98 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
अक्षर पटेल (42 रन) और हार्दिक पंड्या (45 रन) फिफ्टी बनाने से चूक गए। न्यूजीलैंड की ओर मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके।

भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।