टेक्नलॉजी

बाजर में जल्द ही आने वाला है Acer स्मार्ट फोन, मार्च के लास्ट होगी स्मार्टफोन की लॉन्चिग

अभी तक आपने Acer के लैपटॉप यूज किए होंगे लेकिन अब Acer मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च करने वाला है।लेकिन अभी यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि कंपनी एक फोन लॉन्च करेगी या फिर अधिक।अभी फिलहाल कंपनी ने एक टीजर जारी कर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट घोषित कर दी हैं।मार्च के लास्ट में 24 तारीख को यह फोन की लॉन्चिंग होगी।

Indikal टेक्नोलॉजी से पार्टनरशिप

2024 में फोन लॉन्च के लिए Acer ने Indikal टेक्नोलॉजी से पार्टनरशिप की थी।जिसके जरिय कंपनी ने Acer बांड के फोन मैन्युफैक्चर कर फोन को बचेगी। पहले कंपनी 2024 में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली थी।लेकिन किसी कारण वश लेट हो गई। तो अब 25 तारीख मार्च में स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

प्रोमो इमेज

इसकी प्रोमो इमेज की बात करें तो कंपनी ने इसकी प्रोमो इमेज को लांन्च कर दिया है। स्पेस में एक एक्ट्रोनॉट उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।साथ ही कंपनी का नाम acer और THE Next Horizon smartphones withess the launch on 25th of march,2025 लिखा है।

क्या रहेगी फोन का कीमत

फोन लॉन्च के बजट की बात करें तो इस फोन का बजट हर वर्ग के लोगों के बजट में रहेगा। इस फोन की कीमत 15 हजार से 50 हजार तक रहेगी। जिसे हर कोई आसीनी से खरीद सके।साथ ही वो प्रीमियम स्मार्टफोन भी भारत में लांन्च करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button