मध्यप्रदेश
Breaking: खंडवा में भूकंप के झटके, 5 किमी की गहराई पर था केंद्र

भोपाल। आज (सुबह) 12 सितंबर को 08:46:37 IST पर खंडवा, मध्य प्रदेश (भौगोलिक स्थान 21.63° N, 76.43° E) में 3.0 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिसका केंद्र 5 किमी की गहराई पर था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की वजह से धरती डोल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश के चलते जमीन में गए पानी की वजह से एयर मूवमेंट बना है और इसी की वजह से मध्यम गति का झटका महसूस है। यही नहीं, खंडवा जिले और आसपास के लगे हुए क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए।