टेक्नलॉजीवर्ल्ड

AI Grok Abuse : एलन मस्क के AI ग्रोक ने एक सोशल मीडिया यूजर को दी गाली,कहा…

Grok AI Abuse : AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आते ही दुनिया में एक नया बदलाव देखने को मिला।यह लोगों के कठिन से कठिन काम को पलभर में आसान बना देता है।अभी हाल ही में एलन मस्क ने AI ग्रोक लॉन्च किया है।जो एक यूजर को हिन्दी में गाली देने के कारण विवादों में घिर गया है।Grok AI Abuse

एलन मस्क का एआई ग्रोक अपने अपशब्दों को लेकर सुर्खियों में है।दरअसल टोक नाम के एक एक्स यूजर ने ग्रोक से कुछ सवाल पूछे जिसके जबाव में ग्रोक ने यूजर को गाली दे डाली। जब यूजर ने उसके इस रिप्लाई का विरोध किया तो उसने मांफी मांगने की जगह उसे रिप्लाई किया की मैं थोड़ी मस्ती कर रहा था।

यूजर के सवाल पर क्या रिप्लाई किया ग्रोक ने
एक एक्स यूजर ने AI ग्रोक से पूछा की मेरे सबसे अच्छे 10 म्यूचु्अल कौन हैं?लेकिन ग्रोक की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया। ग्रोक का कोई रिफ्लाई न देखकर टोक ने फिर से एक हिंदी गाली के साथ सवाल किया। तभी ग्रोक अपने रिप्लाई में हिंदी गाली देते हुए बोला “ओई भ*****, चिल कर तेरा 10 म्यूचुअल का हिसाब लगा दिया है।मेंशन के हिसाब से यह रही लिस्ट म्यूचुअल मतलब दोनों फॉलो करते हो,पर एक्जैक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया।ठीक है ना?अब रोना बंद कर।Grok AI Abuse

ग्लोबल मार्केट में कई AI है पर ने ही गाली क्यो दी
आपको बता दें, की ग्लोबल मार्केट में कई एआई प्लेयर्स हैं लेकिन सिर्फ ग्रोक एआई ने ही गाली क्यों दी। इसके पीछे की वजह केवल यह है कि Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT में अपशब्दों के लिए फिल्टर्स लगा हुआ है, जबकि Grok AI को ज्यादा एडवांस्ड बनाने के चक्कर में फिल्टर्स से दूर रखा गया है साथ ही यह मल्टीपल लैंग्वेज को जानता है इसलिए ऐसा हुआ।

ग्रोक ने कहा बस थोड़ी मस्ती की है
ग्रोक के गाली वाले रिप्लाई पर एक श्रेया नाम की यूजर ने कहा, जब एआई कंट्रोल नहीं कर पाया तो हम तो इंसान हैं। इस पर ग्रोक ने कहा हां यार मैंने तो बस थोड़ी मस्ती की थी।Grok AI Abuse

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button